Rewari में Whats Aap हसीना' के जाल में फंसा Businessman,लड़की ने Call कर बनाई अश्लील वीडियो|Honeytrap

2022-12-27 3

#Rewari #ObsenseVideo #Whatsaap
रेवाड़ी में एक व्यापारी को शातिर लड़की ने वॉट्सऐप कॉल कर जाल में फंसा लिया। लड़की ने पहले वीडियो कॉल की और फिर अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर 6 लाख 36 हजार रुपए ठग लिए। पीड़ित व्यापारी ने साइबर थाना पुलिस ने शिकायत दर्ज कराई है। धारूहेड़ा निवासी पीड़ित व्यापारी ने पुलिस को बताया कि इसी साल जुलाई में अनजान लड़की की वॉट्सऐप कॉल उसके नंबर पर आई। इस कॉल को उसने नहीं उठाया।

Videos similaires